Monday, March 20, 2023
Homeमहराजगंजजिला महासचिव प्रधान संगठन आशीष गौतम ने जेसीबी से कराई जल निकासी...

जिला महासचिव प्रधान संगठन आशीष गौतम ने जेसीबी से कराई जल निकासी की व्यवस्था

भिटौली

भिटौली ग्राम सभा के पूरब दिशा में भिटौली हरपुर महंत मार्ग पर लगातार हो रही बारिश से किसानो की फसल जलमग्न हो गई थी l खेतों में जमे हुए पानी की निकासी की व्यवस्था के लिए जिला प्रधान संगठन के जिला महासचिव आशीष गौतम ने जेसीबी से नाले और पुलिया में जमी हुई मिट्टी को साफ कराया जिससे पानी का स्तर कम हुआ तब जाकर कहीं किसानों ने राहत की सांस ली l

इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य प्रभु चौधरी, पंकज रौनियार, अर्जुन चौधरी, संजय चौधरी, राम रूप चौधरी, अजय जायसवाल, अनिरुद्ध चौधरी, बाबूराम उपाध्याय भरत शर्मा आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Must Read

spot_img