भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने खिलाई मिठाई और दी शुभकामना

भिटौली, महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत वार्ड संख्या42 के भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार उपाध्याय एडवोकेट अपने कार्य क्षेत्र में गांव गांव घर घर जाकर गुहार लगाने की वजह से जन जन के भीतर प्रदीप कुमार उपाध्याय की ही जनमानस राग अलाप रही है ।यह बात पर्चा दाखिला के समय उमड़ी जन सैलाब देखने को मिली।उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में शिक्षा व युवा पीढ़ियों को आगे बढ़ाने की मैने कमर कसा हूँ इस वादे को करके दिखाऊंगा । उन्होने कहा कि’ चुनावी दौर में वोटो के बाजार लगते है,एक वोट के दस दस खरीदार मिलते हैं।
जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने कहा कि लोकतंत्र के भविष्य का निर्माण करें, लोकतंत्र के शक्ति का ध्यान करें, जन-हित का जो दिल मे सम्मान करें,उसे ही अपना मतदान करे।उनके सहयोगी ने कहा कि देश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाना है,अपना मत देकर देशभक्ति का कर्तव्य निभाना है।नेता अच्छा चुने धर्म जाती देखकर वोट न दे नही तो आपका क्षेत्र पांच वर्ष पीछे चला जायेगा। जाति पाती से अलग रहे, क्योकि बीमार पड़ जाने के बाद आप अपनी जाति के डॉक्टर नही खोजते,उस वक्त आप सबसे अच्छा डॉक्टर चुनते है,इसलिए नेता का चुनाव योग्यताओं को देखकर करे।