स्व0 एस आर0 एस(बाबू जी) का सपना 2022 में सरकार बना कर पूरा करेंगे समाजवादी

महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- समाजवादी पार्टी महराजगंज के जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत स्तम्भ,कलम के मजबूत योद्धा एव उच्च श्रेणी के प्रशासक अनुशासन का महत्व बढ़ाने वाले विधान परिषद सदस्य आदरणीय स्व0 एस आर एस जी (बाबू जी) आकस्मिक निधन होने से हम सभी समाजवादी विचारधारा के लोग स्तब्ध है इनकी कमी हमेशा खलेगी इनका सपना था 2022 में प्रदेश में समाजवादी की सरकार बने।
- घुघली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाके में दहशत
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि बाबू जी का सपना हम समाजवादी पार्टी के लोग पूरी लगन से पुरजोर कोशिश करके प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनाकर उनकी इच्छा को पूरा करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री एसआरएस बाबूजी की मृत्यु की वजह से जिला अध्यक्ष का स्वागत समारोह अग्रिम आदेश तकस्थगित किया जा रहा है यह जानकारी जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने सुचना मिलते ही उनकी अन्तिम यात्रा में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हो गए और अंतिम यात्रा में शामिल होते भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।