Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजजिला अध्यक्ष आमिर हुसैन के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – आज समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में निष्ठा दिखाते हुए जनपद महाराजगंज के फरेंदा ब्लॉक के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सिराजुद्दीन उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा एवं किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव वीरेंद्र चौधरी तथा बांकेलाल चौधरी परमिंदर पाल आदि ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन के समक्ष पार्टी में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की।

संकल्प लिया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए निष्ठा एवं लगन के साथ आज से ही जुड़ जाएंगे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद अरशद के नेतृत्व में इन सभी ने अपनी सदस्यता ग्रहण किया।

जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही पार्टी को गति और मजबूती मिलेगी l
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी महेंद्रा नन्द जायसवाल, वरिष्ठ नेता निरमेश मंगल, प्रदीप त्रिपाठी, राजेश निषाद, सूरज यादव, अखलाक खान, पूर्व प्रधान मेराज साहब, साबिर खान, पूर्व प्रधान जोखन, गोबरी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img