Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजविद्युत विभाग उमस भरी गर्मी में जनता को रुला रहा

विद्युत विभाग उमस भरी गर्मी में जनता को रुला रहा

सिसवा मुंशी,महाराजगज 

इस उमस भरी गर्मी में जहा लोग गर्मी से परेशान है वही विधुत ही एक सहारा होता है गर्मी से बचने के लिए । पर इस गर्मी के समय में विद्युत विभाग भी लोगो को रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

बताते चले की घुघली ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गोपाला में पिछले 3 दिनों से ग्रामसभा के पूरब टोला का ट्रांसफार्मर ख़राब हुआ है ग्रामीण इसकी शिकायत विद्युत कर्मी से लेकर जेई महोदय तक कर चुके है फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों इस उमस भरी गर्मी में जीने को मजबूर है, इस समस्या को लेकर आज ग्रामीण जिलाधिकारी महोदय को व्हाट्स एप्स के माध्यम से शिकायत दर्ज करा दी है, अब देखना है की ग्रामीणों को इस समस्सया से कब तक निजात मिलता है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img