Friday, March 15, 2024
Homeमहराजगंजइंडियन कोचिंग सेंटर में छात्र- छात्राओं को दी गईभाव पूर्ण विदाई

इंडियन कोचिंग सेंटर में छात्र- छात्राओं को दी गईभाव पूर्ण विदाई

विदाई एक सतत प्रक्रिया है। इसमें सुख और दुख दोनों की अनुभूति होती है ओम प्रकाश जायसवाल

सिसवा मुंशी/महाराजगंज

रविवार को परतावल ब्लॉक के सिसवा मुंशी में स्थित इंडियन कोचिंग सेंटर के हाई स्कूल और इंटर के छात्रों के लिए विदाई एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष व घुघली ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई एक सतत प्रक्रिया है। इसमें सुख और दुख दोनों की अनुभूति होती है साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई के साथ स्वच्छता का भी आह्वान किया lइस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्री बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। प्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज खान ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कहा कि कठोर परिश्रम और लक्ष्य एक निश्चित उद्देश्य बनाकर निरन्तर अध्ययन करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती हैं।कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता बैजनाथ गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं के हौसले को बनाते हुए परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कई टिप्स भी दिए संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रजापति कहा कि संस्था छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और संस्था में बच्चों को शिक्षा का एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है l

आगामी सत्र में संस्था को पूरी तरह से डिजिटल बनाकर के शहरों के जैसे शिक्षा दी जाएगी जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं लाभांवित होंगे l अजय प्रजापति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया यह दौरान ग्राम प्रधान अकरम सिद्दीकी, वसीम खान संतोष कुमार गौतम डॉ जाकिर डॉक्टर अवधेश प्रजापति इकबाल अहमद सहित समस्त छात्र-छात्राएं व क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Must Read

spot_img