Tuesday, November 5, 2024
Homeमहराजगंजसिसवा मुंशी में नया बुक सेंटर का उद्घाटन

सिसवा मुंशी में नया बुक सेंटर का उद्घाटन

सिसवा मुंशी/महराजगंज :- सोमवार को सिसवा मुंशी बाजार रोड फैज बुक डिपो दुकान का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिलेश यादव चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी एव प्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अखिलेश यादव ने कहा कि नया आउटलेट बुक सेंटर खुला है। जिससे यहां लोगों को रियायती दर पर सामान मिलेंगे। जो एक सराहनीय कार्य है।

फैज बुक डिपो का भव्य उद्घाटन कम्पटीशन की हर प्रकाशन की बुके मिलेंगीं प्रो. मोहम्मद अकरम

यहां सभी प्रकार की किताबें एवं पेंसिल रबर कटर स्टेशनरी के सामान तथा साथ ही बच्चों के लिए खिलौना उपलब्ध हैं। जिससे बच्चें काफी खुश है।मौके पर अफसर अली,सुरेंद्र प्रजापति,दौलत अली, वसीम अहमद,इकबाल अहमद, आशुतोष राय, शाही, गाविश पटेल, उल्फत अली प्रकाश राय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img