Tuesday, November 5, 2024
Homeमहराजगंजपरतावल ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष बनाये गए जयश्री

परतावल ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष बनाये गए जयश्री

लखिमा के प्रधान प्रतिनिधि विनय पाण्डेय ने सभी प्रधानों को दी बधाई

महराजगंज , परतावल

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अन्तर्गत सभी ग्राम सभाओं के नवनियुक्त ग्राम प्रधानो की पहली बैठक पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल बाजार में बुद्धवार को हुई। बैठक में मलमलिया उर्फ सिरसिया, परसा उर्फ परसौना,सोनकटिया, तरकुलवा तिवारी,बाँसपार कोठी, मोहनापुर,मोहद्दीपुर बनकटिया, अमवा, बसहिया खुर्द,बुद्धिरामपुर, कुसम्हा, उंटी, लखिमा, बरगदवा, पिपरिया, रामपुर चकिया सहित करीब पचास ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए और अपना समर्थन देकर सर्वसम्मति से लखिमा के ग्राम प्रधान जयश्री को अपना ब्लाक अध्यक्ष चुन लिया।

अध्यक्ष चुनने के बाद सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों का माल्यार्पण किया गया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लखिमा के प्रधान प्रतिनिधि विनय पाण्डेय ने कहा कि प्रधानों की हर समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा। प्रधानों के हर सुख दुख में संगठन उनके साथ रहेगा।

इस मौके पर धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, राम प्रवेश उपाध्याय, नासिर हुसैन, कमालुद्दीन,कैलासनाथ चौहान,सोनू बाबा, मोनू सिंह,बिनोद सिंह,मनीष दुबे,वसीम सिद्दीकी,सोनू खान, हमीदुल्लाह,मुबारक, खुर्शेद आलम सहित अनेक लोगों ने बधाई दिया है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img