महाराजगंज/ परतावल ब्लाक के अंतर्गत आज हरपुर चौक स्थित इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।10 एवं 12 के बच्चों का विदाई समारोह बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा 10 एव 12 के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अफलाक अहमद खान ने बच्चों से कहा कि आप लोग बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें ।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक ए पी पांडेय , अकील खान ,केशव यादव,राम अचल, रविंद्र यादव,बदरुज्जामा खान, नूर मोहम्मद, मौलाना ख़तिबुल्लाह खान, बदरुज्जामा खान, उमेश प्रताप सिंह सहित विद्यालय के तमाम अध्यापक,अध्यापिकाएं एव कर्मचारी उपस्थित रहे ।जिन बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उनमें नगमा परवीन,उम्मे कुलसुम,रुखसार,आलिया,पूजा, शहनाज,करीना,हुमैरा,प्रीति,नेहा यादव,रेशमा, अनीता यादव,सादिया,फरीदा, सोएबा, हसीना,दरख्सा कमरजहां आदि बच्चों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
इकबाल अहमद की रिपोर्ट