Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजहाई स्कूल व इन्टर के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

हाई स्कूल व इन्टर के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

महराजगंज

दबंग भेंट न्यूज़ – इंडियन कोचिंग सेंटर धर्मपुर (भिटौली) में हाई स्कूल और इंटर के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंडित राम अधीन इंटर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अंजनी दीक्षित व डॉ अनुराग नवल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अंजनी दीक्षित ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई के साथ स्वच्छता का भी आह्वान किया। तो वही डॉ अनुराग नवल ने संस्था के सभी छात्रों को परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए और पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें एक एक पौधे भी दिए l

इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्री बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। संस्था के अध्यापक सुरेंद्र प्रजापति व अजय प्रजापति ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कहा कि कठोर परिश्रम और लक्ष्य एक निश्चित उद्देश्य बनाकर निरन्तर अध्ययन करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती हैं।

Leave a Reply

Must Read

spot_img