
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – बड़हरा सोनकटिया” सिवान में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर वहाँ पहुंचा और दमकल विभाग को दूरभाष पर सूचित किया और आग शांत होने तक रुके रहे।

‘भूसा’ बनाने वाले मशीन में हुई शार्ट सर्किट से आग लगी लेकिन फसलों को हानि नहीं पहुंचा किसी भी प्रकार छति नही हुई जहाँ आग लगी थी वहां की फसल कट चुकी थी।

स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया कि पहले आग पर काबू कर आस पास के खेतों को कम्बाईन के माध्यम से तत्काल कटवाने की व्यवस्था करें ताकि अन्य कोई नुकसान न हो।