भिटौली/महाराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – आज सदर तहसील जनपद महराजगंज के ग्राम पंचायत अगया में ग्राम प्रधान अमेरिका प्रसाद की अध्यक्षता में वित्तीय साक्षरता का आयोजन किया गया। लिड बैंक के मैनेजर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार हर अमीर गरीब की दूरी को मिटाने के लिए प्रयासरत है।लोगों को आगे बढ़ कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भिसवा के पूर्व प्रधान नूर आलम ने कहा कि प्रत्येक खाता धारक को जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना एवं दुर्घटना बीमा योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।लेकिन यह बातें तभी सम्भव होगी जब खाताधारक स्वंय ततपर होगा।साथ ही साथ यह भी कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं को चला रही है जिससे महिलाओं को समाज में अच्छा मुकाम हासिल कर रही हैं।
इस मौके पर सोनू पांडेय शम्भू गुप्ता अख्तर भोला रंगीलाल शिवरतन साहनी आदि लोग मौजूद रहे।