Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज : सुलह हो जाने के बावजूद ,पुलिस कर रही परेशान

महराजगंज : सुलह हो जाने के बावजूद ,पुलिस कर रही परेशान

सुलह हो जाने के बावजूद ,पुलिस कर रही परेशान


महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – थाना कोतवाली के बरगदही में बीते मंगलवार को शाम को दो परिवार वालो में आपसी झगड़े हो गए,जिसमे एक पक्ष बुधवार को थाना कोतवाली में तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की। सिसवा मुंशी चौकी पे जब सूचना मिली तो दूसरे पक्ष वालो को बुलाने के लिए घर पहुंचे, गांव के ही नजमुल होदा नाम का व्यक्ति दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रहा था लेकिन आपसी ताल मेल न मिलने से समझौता नहीं हो सका

पुलिस ने नजमुल हाेदा को ही कोतवाली भेज दिया।दूसरे दिन बृहस्पतिवार को दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से थाना अध्यक्ष के समक्ष सुलह समझौता हो गए। लेकिन उसके बाद भी सिसवा मुंशी चौकी इंचार्ज अपनी पूरी हमराहियों के साथ घर का घेराव कर डरान ।नजमुल होदा ने चौकी इंचार्ज संजय कुमार कास्टेबल नागेन्द्र चौहान,लक्ष्मी शंकर ,जमील अहमद,राणा प्रताप,आदि के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Must Read

spot_img