Saturday, April 20, 2024
Homeमहराजगंजकस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराइ में करोना गाईड लाइन का पालन करते...

कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराइ में करोना गाईड लाइन का पालन करते हुए किया गया झंडारोहण

सिसवा मुंशी/महराजगंज


घुघली ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी इण्टर कालेज गंगराई प्रधानाचार्य तकसीम अली ने ध्वजारोहण किया तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुए गणतन्त्र दिवस के महत्व को समझाया । उन्होंने कहा कि शिक्षित भारत की नीवं का निर्माण करने के लिए आज हर परिवार को शिक्षा से जुड़ना चाहिए । भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ तभी से गणतंत्र दिवस महोत्सव मनाते आ रहे हैं। इस कानून को बनाने के लिए 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन लगे थे।

इसी के साथ ही श्री अली ने कहा आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव 2022 में बढ़ चढ़ का भाग ले और दूसरे को प्रेरित कर मतदान करे और कराए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नसीबुल्लाह खान शिक्षक शमसुजम्मा, आनंद कुमार ,संगम, राजेश कुमार,वीरेंद्र पांडेय,इनामुल हक शिक्षिका साधना पटेल,वंदना प्रजापति,साजिदा, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img