महराजगंज, नौतनवां
दबंग भारत न्यूज़ – नौतनवां तहसील क्षेत्र के अड्डा बाजार में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार ने सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक, एसडीएम को सूचना मिली थी कि ग्राम जमुहरा कला, पिपरहिया में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की तो अल्ट्रासाउंड संचालक वैध कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। वहीं संचालक गणेश चौधरी मौके से फरार हो गया। एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर के संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विधिक कर्यवाही हेतु आख्या भेजी गई है।