दबंग भारत न्यूज़ – इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को आपरेटिव के तत्वाधान मे इफको किसान सेवा महराजगंज पर किसान का गोष्ठी का आयोजन किया गया।किसान गोष्ठी मे इफको द्वारा किसानो को कम लागत से उपज बढाने का गुर बताया गया।इफको द्वारा गोष्ठी मे किसानो को फसल के दाने वजनदार व रोगमुक्त करने के लिए रासायनिक के साथ हरी व जैविक खाद के प्रयोग की जानकारी दी गयी।
किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इफको प्रबंधक राजेश कुमार मौर्य ने वर्तमान समय मे गेंहू की फसल मे पोटाश की कमी को पूरा करने हेतु0:0:50सल्फेट आफ पोटाश व सागरिका तरल के साथ छिड़काव दाने स्वस्थ वजनदार व रोगमुक्त करने मे सहायक है। इफको खाद की खरीद पर निशुल्क संकटहरण बीमा योजना की जानकारी दी।श्री मौर्य ने बताया कि इफको की एक बोरी खाद पर चार हजार व अधिकतम 25बोरे की खरीद पर एक लाख की बीमा निशुल्क है।किसानो को सम्बोधित करते हुए इफको प्रबंधक ने कहा कि कृषक मृदा परीक्षण के उपरान्त संतुलित खाद का प्रयोग करे,मृदा की उत्पादकता बनाए रखने हेतु फसल अवशेष को न जलाए तथा हरी खाद ढैचा व सनई का प्रयोग करे।
कृषि बीज उपचार मे ट्राइकोडर्मा का उपयोग कर फसलो को रोग से बचाए।गोष्ठी मे प्रश्नोतरी कार्यक्रम के तहत पांच कृषको को सल्फर जैव उर्वरक व सागरिका देकर पुरस्कृत किया।इस दौरान इफको सेवा केन्द्र प्रभारी जी.डी ठाकुर,अमित झा,हरिओम पटेल त्रियुगीनारायण पटेल शशिकांत पटेल अशोक मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे किसान मौजूद रहे।