Friday, November 8, 2024
Homeबिहारबिहार लोकसभा चुनाव: एनडीए के सीट बंटवारे में JD(U) को मिलीं ये...

बिहार लोकसभा चुनाव: एनडीए के सीट बंटवारे में JD(U) को मिलीं ये 17 सीटें, देखें लिस्ट

एनडीए ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए अपने घटक दलों के साथ बंटवारे का ऐलान कर दिया।

एनडीए ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए अपने घटक दलों के साथ बंटवारे का ऐलान कर दिया। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि जनता दल यूनाइटेड {JD(U)} बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए के साथ हुए समझौते में जेडी यू 17 सीटें मिली हैं। इन सभी सीटों के नाम इस प्रकार हैं-

जेडीयू की सीटें- बालमीकि नगर, झांझरपुर, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, जाहानाबाद, काराकट, गया, सीतामढ़ी, पूर्णिया, माधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, नालंदा, सुपौल और गोपालगंज।

bjp jdu and ljp seats in bihar lok sabha

बीजेपी की सीटें – पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद 

लोजपा की सीटें  –हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, खगड़िया, वैशाली और नवादा

Source :- www.livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img