परतावल | श्यामदेउरवां में श्री श्री विष्णु महायज्ञ में गाजे बाजे संग 1001 कुँवारी कन्याओं ने अपने सर पर कलश रख कलश यात्रा में शामिल हुई यह विष्णु महायज्ञ लगातार 16 वर्षों से चला आ रहा है। यज्ञाचार्य सरस्वती पाण्डेय के मंत्रोचार द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ एक हजार एक कन्याओं द्वारा शुभारंभ कर गाजे-बाजे संग निकाली गई कलश यात्रा यजमान रहे राजेंद्र चौहान उनकी पत्नी पानमती देवी रही कलश यात्रा श्यामदेउरवा विष्णु मंदिर से होते हुए महम्मदा, मोहम्मदपुर पेट्रोल पंप होते हुए रामपुर चकिया, पिपरपाती,रुककर कलश मे जल भर कर पुनः कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुचा, तथा मंडप के पांच बार परिक्रमा करने के साथ कलश को यज्ञ मंडप के समीप रखा गया।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
महायज्ञ के दौरान दिन में प्रवचन के साथ रात्री में रामलीला अयोध्या से आये हुए कलाकारों द्वारा लीला मन्च द्वरा प्रस्तुत वही यज्ञ सात मार्च भंडारा कराकर समापन होगा इस मौके पर ग्राम प्रधान किशोर जायसवाल,सुरेंद्र चौहान,कलानिधि पाण्डेय, रामसजन,नागेंद्र तिवारी,रामा चौहान, सुरेश पांडे,दिलीप जायसवाल,राहुल अग्रवाल श्रीराम चौहान,तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
कमाल खान की रिपोर्ट