Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजगोरखपुर महोत्सव में कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई को मिला दूसरा स्थान

गोरखपुर महोत्सव में कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई को मिला दूसरा स्थान

गोरखपुर महोत्सव में मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम किया रोशन।


कस्तूरबा गांधी कन्या इण्टर कालेज गंगराई महराजगंज के बच्चे 12/01/2021 को गोरखपुर महोत्सव विज्ञान प्रदर्सनी में प्रतिभाग कर ट्रेक्टर को PTO के माध्यम से स्टाल लगाकर प्रदर्सनी के माध्यम से अपने हुनर का परिचय देने में सफल हुए। और मण्डल में दूसरा स्थान लाने में सफल रहे।

खुशी पटेल ,सौम्या पटेल,सत्यम पटेल ने साबित कर दिया ।
कि प्रतिभा किसी की मोहताज़ नही होती।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मो0 तकसीम ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भभिस्य की कामना की और सहयोग करने वाले सभी स्टॉप को बधाई दी।

उप प्रधानाचार्या साधना पटेल ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर गोविंद प्रसाद, आनंद कुमार, राजेश्वर पटेल, इनामुल सिद्दीकी,राहूल साहनी, ग्रिजेस गुप्ता, गविश पटेल, नबी आलम,कमाल सर् जुलेखा खातून,नादिया खान, रिया पटेल, आफरीन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img