Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजपब्लिशिंग हाउस दिल्ली ने प्रकाशित की रविंद्र शर्मा की रचना

पब्लिशिंग हाउस दिल्ली ने प्रकाशित की रविंद्र शर्मा की रचना

दबंग भारत न्यूज़ – साहित्य जगत में महराजगंज जनपद का नाम रोशन करने वाले कवि व शिक्षक रविन्द्र शर्मा की काव्य रचनाओं को रचनाकार पब्लिशिंग हाउस, दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गयी “चाँद पर इश्क ” एवं “तेरा मेरा साथ “नामक साझा काव्य संग्रहों में प्रमुखता से स्थान मिला है । ” तेरा मेरा साथ “में इनकी रचनाओंं का शीर्षक ‘मेरा हमसफर ‘ एवं ‘तेरा मेरा साथ ‘ है । जबकि ” चाँद पर इश्क” नामक काव्य संग्रह में इनके द्वारा रचित काव्य रचनाएं ‘ अपनी राहें ‘ व ‘पागल’ हैं । इसके पहले भी इनकी प्रमुख रचनाएं जिनका शीर्षक ‘हम हैं किसान ऐसे हम किसान, अकेला पथिक , अस्तित्व की तलाश , भटका हुआ पथिक, व्यथित मन, वो नहीं मिले, अन्दर की दुनिया, एवं भगवान की खोज हैं जो अन्य दो साझा काव्य संग्रहों ” अल्फाज ए गज़ल ” और ” एहसासों की लौ ” में प्रकाशित हो चुका है ।


उल्लेखनीय है कि रविन्द्र शर्मा परतावल ब्लाक के ग्राम सभा बेलवां बुजुर्ग के श्री जयन्त्री लाल शर्मा तथा श्रीमती द्रौपदी देवी के सुपुत्र हैं । इनकी रचनाएं सामाजिक सुधार, कुरीतियों एवं आध्यात्म से प्रेरित हैं ।
प्रतिष्ठित काव्य संग्रहों में स्थान मिलने पर सुरेन्द्र प्रजापति,एजाज खान, अनिल वर्मा, डा० धनंजय मणि त्रिपाठी, दिनेश विश्वकर्मा, रामआशीष पटेल, दिनेश पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, राजकुमार और उत्तम सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाइयाँ प्रेषित करते हुए रविन्द्र शर्मा जी के उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामना किया है ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img