महराजगंज
नौतनवा ब्लाक परसामलिक क्षेत्र के पेडारी चौराहे पर स्थित साधन सहकारी समिति बैकुंठपुर मे यूरिया खाद लेने के लिए सोमवार को किसानो का शैलाब उमड पडा। बढती भीड देखकर सचिव ने पुलिस की मदद से खाद बितरण कराना शुरू किया।
समीतियों पर यूरिया खाद लेने वाले किसानो की संख्या कम होने का नाम ही नही ले रही है। जैसे समीतियों पर खाद आने और वितरित होने की सूचना किसानो को मिल रही है किसानों की भारी संख्या पहुंच जा रही है।
कुछ किसान तो भोर से ही आकर लाईन लगा ले रहे हैं। समिति के सचिव धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 700 बोरी इफको व 40 बोरी कृभको यूरिया स्टाक मे मौजूद है जिसका वितरण किया जा रहा है। भीड तो काफी है फिर भी ज्यादा किसानो को यूरिया खाद मिल जाएगा।