सभी ब्लाक क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटीन स्थल
महराजगंज में कोरोना से बचाव के लिए ब्लाकवार अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में बाहर से आने वाले लोग क्वारंटीन किए जाएंगे। डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने इन केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी, सह नोडल अधिकारी नामित किया है। ये लोग डीपीआरओ को प्रत्येक दिन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर ईमेल के जरिए प्रेषित करेंगे। चिकित्सीय व्यवस्था की जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को दी गई है। जबकि सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्षों की होगी।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
सभी ब्लाक क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटीन स्थल
सदर क्षेत्र के जनता इंटर कालेज कोटा मुकुन्दपुर, पनियरा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज पनियरा, परतावल क्षेत्र के पंचायत इंटर कालेज परतावल, धानी क्षेत्र के जीवन ज्योति इंटर कालेज मीरपुर करमहवा, लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथपुर ग्राम गुजरौलिया शंकर मिश्र,फरेंदा क्षेत्र के अभिवन विद्या मदिर इंटर कालेज उदितपुर, बृजमनगंज क्षेत्र के रमानाथ इंटर कालेज फुलमनहा, सिसवा क्षेत्र के आदर्श किसान इंटर कालेज बेलवा, घुघली क्षेत्र के सरदार पटेल कन्या इंटर कालेज खंडी चौरा, निचलौल क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली, नौतनवा क्षेत्र के सावित्री आदर्श इंटर कालेज खोरिया बाजार, मिठौरा क्षेत्र के निर्मला स्कूल मिठौरा को अस्थाई आश्रय स्थल केन्द्र बनाया गया है। भागीरथी कृषक इंटर कालेज में जहां 300 लोगों को क्वारंटीन करने की क्षमता है। वहीं अन्य सभी आश्रय स्थल केन्द्रों में 200-200 लोग क्वारंटीन रह सकेंगे।