गांव में सुबह से ही बड़े अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा।

महराजगंज / भिटौली
दबंग भारत न्यूज़ :- भिटौली क्षेत्र के पचरुखिया तिवारी छठ पर्व की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।।बड़े आला अधिकारियों का दौरा दिन भर रहा।शान्ति पूर्ण इस त्यौहार को सम्पन्न कराने के लिए सैकड़ों पुलिस फोर्स के साथ ट्रैफिक पुलिस अलावा डेढ़ सेक्शन पीएसी व एक दंगा नियंत्रण वाहन की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है कड़ी सुरक्षा के बीच महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।

गांव में सुबह से ही बड़े अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। ग्राम सभा पचरुखिया तिवारी में गोरखपुर कमिशनर जयंत निलकर व डीआईजी राजेश मोदक,एसडीएम साई तेजा साई शीलम,सीओ,राजु साव,कोतवाल मनीष कुमार सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, भिटौली चौकी ईचाज सुर्यभान यादव,सहित आयोजन में भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय ग्राम प्रधान इशहाक अली,युवा नेता,दीपु तिवारी, मान्वेद तिवारी,भाजपा कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियारजी,अभिषेक पान्डेय,मौका कानुगो,लेखपाल व भारी मात्रा पुलिसकर्मी एवं आम जन मानस आदि लोग उपस्थित रहे