Tuesday, April 16, 2024
Homeमहराजगंजसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र -छात्राओं ने मोहामन

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र -छात्राओं ने मोहामन

भिटौली – सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धरमपुर का वार्षिकोत्सव समारोह गुरुवार को विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधा सम्मान समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा व प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ संजय मणि त्रिपाठी,कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी व अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय, ठाकुर रौनियार, राजेंद्र दुबे उर्फ टापर बाबा, बैजनाथ गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना काजल,पल्लवी,राधिका, चांदनी,मेनका,सलोनी वर्मा तथा स्वागत गीत पर आंचल,आरुषि,खुशी और उनकी सहेलियों ने अभिनय प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

दहेज गीत रुविना,बबली ने प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी।भगत सिंह के शहादत पर आधारित अभिनय देवेंद्र यादव, अनुराग,सूर्या, रामाशीष ने प्रस्तुत कर सबको आह्लादित कर दिया। बाल विवाह पर सुशीला,सलोनी, वंदना और उनकी सहेलियों ने नाटक प्रस्तुत कर सबको जागरुक किया। दिल है छोटा सा पर फरहीना,सालेहा, शबनम व उनी सहेलियों ने अभिनय प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी।सूर्या, अभिषेक और उनकी टीम ने सुनो गौर से दुनिया वालों पर अभिनय प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी।सोनम यादव का हिंदुस्तानी गीत सबने खूब सराहा।हिंदु मुस्लिम सिक्ख ईसाई पर शिवम और उनके टीम ने तिरंगा के सम्मान में अभिनय प्रस्तुत कर सबको झूमा दिया। गुड़िया साहनी, निशा यादव ने बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

बच्चे देश के भविष्य-आनंद शंकर

मुख्य अतिथि आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि शिक्षा स्वस्थ समाज की बुनियाद है।कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि युवा ही देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के संरक्षक सुशील शुक्ल व प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने आगंतुक अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंकित मणि त्रिपाठी ने किया।


इस अवसर पर भाजपा नेता बैजनाथ गुप्ता डा.अजय कुमार दुबे, प्रधान संघ के प्रदेश सचिव आशीष गौतम, रंजीत शर्मा, सतेंद्र मणि त्रिपाठी, राजेश्वर यादव,चंदन मद्धेशिया, कृष्ण मोहन जायसवाल प्रधानाचार्य आर एन चौधरी,वली मोहम्मद,संजय वर्मा,शंभु गुप्ता, अब्दुल ओहाब, महातम विश्वकर्मा, अनिरुद्ध चौधरी, रविन्द्र प्रजापति, गीतांजलि,प्रवीन,सुषमा, पूनम विश्वकर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img