Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशकटौती मुक्त हुए नगर निकाय, 24 घंटे बिजली मिलेगी

कटौती मुक्त हुए नगर निकाय, 24 घंटे बिजली मिलेगी

नगर निकायों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।

नगर निकायों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने एक अप्रैल से नगर निकाय के फीडरों को कटौती मुक्त कर दिया है। ऐसे में मुख्यालय की तरह सातों नगर निकाय 24 घंटे बिजली से जगमग रहेंगे। 

जिले में सात नगर निकाय हैं। इनमें से नगर पालिका परिषद महराजगंज जिला मुख्यालय होने के कारण यहां के फीडरों को पहले से ही कटौती मुक्त किया गया है। इससे मुख्यालय की तरह नगर पालिका परिषद महराजगंज में भी 24 घंटे बिजली मिल रही है। लेकिन अन्य छह नगर निकायों में देहात फीडरों की तरह 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही थी। 

इस बीच पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने जिला मुख्यालय के साथ अन्य नगर निकाय फीडरों को भी एक अप्रैल से कटौती मुक्त कर दिया है। ऐसे में आज से सभी नगर निकायों के फीडरों में 24 घंटे बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। 

जिले में ये हैं नगर निकाय
नगर पालिका परिषद महराजगंज और नौतनवां के साथ नगर पंचायत घुघली, सिसवा, निचलौल, फरेंदा और सोनौली। 

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने जिले के सभी नगर निकाय के फीडरों को एक अप्रैल से कटौती मुक्त करने का निर्देश दिया है। एमडी के निर्देश पर इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। 
धीरज सिन्हा, अधीक्षण अभियंता महराजगंज विद्युत मंडल 

Source :- www.livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img