Wednesday, November 29, 2023
Homeउत्तर प्रदेशआभूषण की दुकान का ताला तोड़ तिजोरी उठा ले गए चोर

आभूषण की दुकान का ताला तोड़ तिजोरी उठा ले गए चोर

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी अजीत वर्मा की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली स्थित आभूषण की दुकान का ताला तोड़ चोर तिजोरी उठा ले गए। तिजोरी सुबह नौ बजे भैंसा पुल के निकट टूटी मिली। तिजोरी में लगभग एक लाख मूल्य का आभूषण था। सराफा व्यवसायी अजीत के मुताबिक तिजोरी में 12 जोड़ी चांदी का पायल, बिछुआ, सोने की अंगूठी, बाली, टिप्स आदि आभूषण था। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख है। सुबह जब मकान मालिक उठे तो उनके घर का ताला बाहर से बंद था और उनकी मैजिक जो आभूषण की दुकान के सटकर खड़ी रहती थी वहां से दूर कर दी गई थी। आस पास के दो घरों का भी ताला चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था। सदर कोतवाल रामदवन मौर्य ने कहा कि मामले की जानकारी है। जांच पड़ताल कर शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Must Read

spot_img