Friday, April 19, 2024
Homeमहराजगंजएमडीएस के तत्वाधान में शांति बाल विद्या मंदिर पर मतदाता जागरूकता अभियान...

एमडीएस के तत्वाधान में शांति बाल विद्या मंदिर पर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए की गयी बैठक

महराजगंज

एमडीएस के तत्वाधान में शांति बाल विद्या मंदिर पर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए की गयी बैठक
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आलोक रंजन त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। संगठन के संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि हम सभी जो बच्चे 18 साल से ऊपर के हैं उनको प्रेरित करेंगे।


सचिव महेंद्रा नन्द जायसवाल ने कहां की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। संगठन के उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि अध्यापक एवं अभिभावक की एक बैठक बुलाकर सभी अभिभावकों को मतदान के महत्व को बताया जाएगा एवं उनसे शपथ लिया जाएगा कि वह वोट डालने जरूर जाएंगे।

माइलस्टोन एकेडमी के प्रबंधक सुरेंद्र पटेल ने कहा कि महाराजगंज डिस्टिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले एक मतदाता जागरूकता गीत बनाया जाएगा जिस गीत को बच्चों के द्वारा ही प्रस्तुत किया जाएगा यह गीत विभिन्न माध्यमों से जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार में सहयोग देगा। अनूप पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनूप चौधरी ने कहा कि हमें हर माध्यम से हमारे जितने भी अभिभावक कर्मचारी या अन्य जानकार हैं उनको प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Must Read

spot_img