महाराजगंज:डीएम उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा आगामी रमजान को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के ओलमा के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,डीएम ने कहा कि आप सभी लोग कोरोना को देखते हुए रमज़ान में घरों में इबादत करें,और तराबीह की नमाज़ को भी घरों में ही अदा करें,इस के साथ वहाँ मौजूद मौलाना मतलूब ने सभी मुस्लिमों से के अपील की है कि आप लोग अपने घरों में ही नमाज़ पढ़े, सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का पालन करें, बगैर जरूरत के घरों से बाहर ना निकले