Saturday, July 27, 2024
Homeएडुकेशन डेस्कअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन एस एस के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली

रैली निकाल नारी सशक्तिकरण का दिया संदेश जन जन की यही पुकार महिलाओं का करें सम्मान

भिटौली ,महराजगंज

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण को लेकर पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के एन एस एस के छात्र – छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली | रैली को प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित ने हरी झंडी दिखा विद्यालय परिसर से रवाना किया l

रैली पकड़ी दीक्षित गांव के विभिन्न पथों से गुजरते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। छात्र-छात्राओं ने नारों के जरिए नारी सशक्तिकरण का अलख जगाया। वहीं बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक किया।रैली का उद्देश्य महिलाओं को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करना और महिला सशक्तीकरण का संदेश देना था। रैली में छात्र -छात्रा हाथ में स्लोगन लिखी तख्तिया लिए थे जिस पर ‘जन-जन की यही पुकार, महिलाओं का करें सम्मान,बेेेटी बचाओ बेटी पढ़ाओl


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर दिया जोर बाल विवाह, दहेज प्रथा के प्रति लोगों को किया जागरूक

तख्तियों पर लिखे नारों को छात्र -छात्राएं बोलकर सबको महिला सशक्तिकरण के लिए जागरुक कर रहे थे। विद्यालय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ । गोष्ठी को विद्यालय के संरक्षक डा. अजय कुमार पांडेय, कार्यवाहक प्राचार्य योगेश कुमार दूबे, सुशील शुक्ल, धर्मेंद्र पटेल ने संबोधित किया।प्रेमचंद, हैप्पी सिंह, बृजेश्वर सिंह,अजय कुमार यादव, मनोज कुमार, अर्चना दीक्षित, निरंजना त्रिपाठी, अमित कुमार यादव आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य लोग मौजूद रहें l

Leave a Reply

Must Read

spot_img