Saturday, July 27, 2024
Homeमहराजगंजपुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में ऑपरेशन पगडंडी चलाया गया

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में ऑपरेशन पगडंडी चलाया गया

अवैध नेपाली शराब के आवागमन को रोकने हेतु ऑपरेशन पगडंडी का अभियान चलाया गया

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार को नेपाल सीमा पर ऑपरेशन पगडंडी चलाया गया जिसके अंतर्गत थाना निचलौल के झुलनीपुर से बहुआस नो मेंस लैंड पर पैदल मार्च किया गया व आने जाने वालों की चेकिंग की गई तथा शीतलापुर चौकी से बॉर्डर तक पैदल मार्च करते हुए व बॉर्डर के लोगो से वार्ता कर जानकारी ली गयी।

पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज द्वारा भारत नेपाल सीमा पर हो रही अवैध तस्करी की रोकथाम अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिपेक्ष में अवैध नेपाली शराब के आवागमन को रोकने के दृष्टिगत भारत नेपाल सीमा पर स्थित गांवों का भ्रमण किए जाने के हेतु ऑपरेशन पगडंडी का अभियान चलाया गया |

ऑपरेशन पगडंडी में नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानों के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक ,थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल व एस0एस0बी0 बल  के साथ भारत नेपाल के सीमाओं में गांव के कच्चे मार्गो एवं पगडंडी के रास्ते पैदल भ्रमण किया गया  गांव में भ्रमण करते समय अवैध शराब कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के घरों की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान अवैध संदिग्ध सामान एवं वस्तु प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई ऑपरेशन के दौरान नेपाल के रास्ते से पगडंडी एवं कच्चे मार्गों से दोपहिया वाहनों साइकिल सवार एवं पैदल आने-जाने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई |

ऑपरेशन पगडंडी के दौरान बॉर्डर के ग्राम के निवासियों ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया तथा ग्रामीणों से अपराधिक गतिविधियों से संबंधित आवश्यक सूचनाएं भी प्राप्त की गई| चेकिंग के दौरान समस्त ग्रामों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लोगों को शांतिपूर्ण मतदान हेतु निर्देशित करते हुए यह भी बताया गया कि यदि गांव में किसी भी प्रकार की  विवाद घटना या पुरानी रंजीश आदि प्रकाश में आए तो उसकी सूचना संबंधित थाने पर प्रार्थना पत्र के साथ अथवा किसी भी माध्यम से प्रधान कर सूचित करें जिससे  शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु वैधानिक कार्रवाई किया जा सके| ऑपरेशन पगडंडी चेकिंग के दौरान यदि सुनिश्चित किया गया कि आम जनमानस एवं महिलाओं को कोई असुविधा ना हो।

Leave a Reply

Must Read

spot_img