Friday, November 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबारिश के बीच खाद लेने के लिए डटे रहे किसान

बारिश के बीच खाद लेने के लिए डटे रहे किसान

महराजगंज : केंद्रों पर यूरिया की कमी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महराजगंज : केंद्रों पर यूरिया की कमी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान बेहाल हैं, और इफको केंद्र की ओर उम्मीद लगाए हैं। यहां खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है ठंड व बारिश में भीगते किसान एक दो बोरी खाद पाकर खुद को धन्य मान रहे हैं। वहीं जिन किसानों को खाद नहीं मिल रही है, वह खुद को कोसते हुए घर को लौट जा रहे हैं।

इफको केंद्र परतावल पर किसान बुधवार को खाद की जद्दोजहद करते देखे गए। मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश ने जहां एक और किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है, वहीं दूसरी ओर गेहूं की फसल के लिए यूरिया की कमी से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। बीती रात से ही किसान रिमझिम बारिश के बीच भीगते हुए की लाइन में डटे रहे। किसानों का कहना है कि बारिश के बाद गेहूं की फसल में खाद की आवश्यकता है , ¨कतु क्षेत्र में हो रही यूरिया की कमी से तो ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं गेहूं की फसल ही न प्रभावित हो जाए।

Leave a Reply

Must Read

spot_img