महराजगंज : केंद्रों पर यूरिया की कमी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महराजगंज : केंद्रों पर यूरिया की कमी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान बेहाल हैं, और इफको केंद्र की ओर उम्मीद लगाए हैं। यहां खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है ठंड व बारिश में भीगते किसान एक दो बोरी खाद पाकर खुद को धन्य मान रहे हैं। वहीं जिन किसानों को खाद नहीं मिल रही है, वह खुद को कोसते हुए घर को लौट जा रहे हैं।
- सुबह गश्त के साथ स्वच्छता का भी अलख जगा रही भिटौली पुलिस
- भ्रष्टाचार में डूबी विकास की नींव, टैक्सी स्टैंड निर्माण में लगा रहे दोयम ईंट
- शिक्षक अभिभावक संवाद में मेधावीयों को सम्मानित किया गया
- इंडियन कोचिंग सेंटर में छात्र- छात्राओं को दी गईभाव पूर्ण विदाई
- रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सांसद खेल स्पर्धा का विधायक ने किया उद्घाटन
इफको केंद्र परतावल पर किसान बुधवार को खाद की जद्दोजहद करते देखे गए। मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश ने जहां एक और किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है, वहीं दूसरी ओर गेहूं की फसल के लिए यूरिया की कमी से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। बीती रात से ही किसान रिमझिम बारिश के बीच भीगते हुए की लाइन में डटे रहे। किसानों का कहना है कि बारिश के बाद गेहूं की फसल में खाद की आवश्यकता है , ¨कतु क्षेत्र में हो रही यूरिया की कमी से तो ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं गेहूं की फसल ही न प्रभावित हो जाए।