पंजाब के मंडी गोविन्दगढ़ जिला फतेहपुर की पाइप फैक्ट्री से 39 लाख रुपये की चोरी करने का आरोप
महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के गिरहिया गांव निवासी युवक धीरज कुमार को शुक्रवार को एसओ बिहागड़ सिंह व क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ लिया। धीरज पर अपने एक साथी के साथ पंजाब के मंडी गोविन्दगढ़ जिला फतेहपुर की पाइप फैक्ट्री से 39 लाख रुपये की चोरी करने का आरोप है। आरोपी से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
आरोप है कि धीरज ने अपने साथ मंडी गोविन्दगढ़ निवासी हरविन्दर सिंह उर्फ काला के संग पाइप फैक्ट्री की आलमारी तोड़कर रुपये चुराए थे। ये दोनों पाइप फैक्ट्री में पल्लेदारी का काम करते थे। इस मामले में फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर मंडी गोविन्दगढ़ थाने में 17 मार्च की तिथि में केस भी दर्ज है।
एसओ बिहागड़ सिंह यादव ने बताया कि पंजाब के फतेहगढ़ जिले के मंडी गोविन्दगढ़ में एक पाइप फैक्ट्री में गिरहिया निवासी धीरज कुमार पल्लेदारी का काम करता था। पांच वर्ष पहले इसका पिता रामप्रसाद चौधरी भी नौकरी करता था। वहीं किराए का मकान लेकर यह अपने माता व पिता के साथ रहता था। मार्च में धीरज ने अपने साथ काम करने वाले हरविन्दर सिंह उर्फ काला के साथ दो बार में फैक्ट्री मालिक की आलमारी से 39 लाख रुपये चुरा लिया। फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर मंडी गोविन्दगढ़ की पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध रुपये चोरी के मामले में 17 मार्च को केस दर्ज किया। वहां की पुलिस ने हरविन्दर सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में हरविन्दर सिंह ने चोरी में धीरज की संलिप्तता की बात बताई। हरविन्दर सिंह से दस लाख रुपये पुलिस ने रिकवरी भी करा लिया है। एसओ ने बताया कि धीरज की खोज के लिए फतेहपुर के एसएसपी ने एसपी से सम्पर्क किया। एसपी ने धीरज की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की थी। कई दिनों की तलाश के बाद शुक्रवार को वह अपने गांव के पास ही पकड़ा गया।
पंजाब पुलिस का है इंतजार
निचलौल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम धीरज कुमार को पकड़कर 39 लाख रुपये की चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है। एसओ बिहागड़ सिंह यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस यहां आकर उसे ले जाएगी, क्योंकि वहीं से उसकी गिरफ्तारी का वारंट है।