Friday, November 8, 2024
Homeमहराजगंजपुलिस ने गिराई नफरत की दीवार खिल उठे कई दंपत्तियों के चेहरे

पुलिस ने गिराई नफरत की दीवार खिल उठे कई दंपत्तियों के चेहरे

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार जनपद महाराजगंज की महती प्रेरणा से पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवादों को हल करने के लिए सर्किल स्तर पर गठित पुलिस परामर्श केंद्र में क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में गठित पुलिस परामर्श समिति के अथक परिश्रम से लगातार एक दर्जन विवादों में से चार विवाद आपसी सहमति एवं पति-पत्नी की काउंसलिंग के द्वारा हल किए गए ।

थाना परिसर में पति पत्नी हंसी खुशी एक दूसरे को माला पहनाते हुए रवाना हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी गई । दिनांक 20 2021 से पुलिस परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया था तब से लगातार प्रत्येक रविवार को 1 दर्जन से अधिक पारिवारिक मामलों को आपसी सुलह समझौते से निपटारा किया गया है इससे पीड़ित के मुख्यालय जाने का खर्चा व समय की बचत हो रही है इस कार्यक्रम की जनमानस में प्रशंसा की जा रही है तथा निरंतर अनेकों सामाजिक संस्थाएं एवं सामाजिक कार्य करने वाले लोग इस में सम्मिलित हो रहे हैं

Leave a Reply

Must Read

spot_img