महाराजगंज के निचलौल में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।
महाराजगंज के निचलौल में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद कर ली हैं। गिरोह में तीन युवकों समेत एक नाबालिग शामिल है। इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने बताया कि पूरा गिरोह नेपाल के नवलपरासी का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। बाइक चोरों के इस गिरोह ने पिछले एक महीने में करीब डेढ़ दर्जन बाइक चोरी की थीं। इससे स्थानीय लोगों में खौफ हो गया था। मंगलवार बीते शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस अधीक्षक टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस को भारतीय सीमा क्षेत्र से बाइक चोर गिरोह के आने की सूचना मिली।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
पुलिस सतर्कता बरतते हुए गश्त कर रही थी। इसी बीच गेड़हवा नहर पुल स्थित बलुआ टोला नहर पटरी पर तीन बाइक पर चार संदिग्ध दिखाई दिए। बाइक सवार युवकों को रोककर पूछताछ की गई, तो वे घबरा गए।
पुलिस ने सख्ती दिखाई तो चोरों ने निचलौल में बाइक चोरी की बात कही। पूछताछ पर पता चला कि चोर भारतीय सीमा क्षेत्र से बाइक चोरी कर नेपाल बार्डर से सटे एक गांव में छुपाते हैं और उन्हें औने-पौने दामों पर बेंच देते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम असलम मियां (20), अलिराज मियां (18), अभिषेक (18) और एक नाबालिग है। असलम बनकटी थाना सोनवल जिला नवलपरासी का रहने वाला है जबकि अलिराज और अभिषेक रतनगंज थाना बेलाटारी जिला नवल परासी के रहने वाले हैं।
Source :- https://www.amarujala.com/