Tuesday, November 5, 2024
Homeमहराजगंजपीसीएस में चुने गए होनहार फजल हुसैन

पीसीएस में चुने गए होनहार फजल हुसैन

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ –  घुघुली प्रतिनिधि के अनुसार खानपुर निवासी फजल हुसैन पुत्र मोहम्मद रउफ ने प्रथम प्रयास में ही 14 वी० रैंक हासिल कर न सिर्फ क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे जनपद के गौरव को बढ़ाया है वह 14 वी रैंक हासिल करके विविधि अधिकारी बने हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा एग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज घुघुली से हुई है इसके बाद उन्होंने बी० बी० ए० और एल० एल० बी० की शिक्षा हासिल की ।

उसके पश्चात वह दिल्ली से सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी। इनकी इस उपलब्धि पर इनके घर व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इनके बड़े भाई मुबारक हुसैन एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर है। छोटा भाई तबारक हुसैन यूपीपीसीएस 2011 में चयनित होने के बाद डीएसपी इटावा में तैनात हैं फजल हुसैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने भाई बहन को दिया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img