Saturday, February 15, 2025
Homeमहराजगंजसेवानिवृत्त शिक्षक का बेटा बना एस.डी.एम

सेवानिवृत्त शिक्षक का बेटा बना एस.डी.एम

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – विधानसभा पनियरा के ग्राम पिपरा दरगाह निवासी हरिशंकर लाल ने पी.सी.एस. 2019 में एस.डी.एम.पद पर चयनित होकर एक बार फिर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।इसके पूर्व इनका चयन पी०सी०एस०2018 में डिप्टी एसपी पद पर हो चुका है।सेवानिवृत्त शिक्षक पारसनाथ के पुत्र हरिशंकर लाल जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज से कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा प्राप्त कर 2012 में बीटेक के लिए प्रयागराज पहुँचे। प्रयागराज से 2016 में बीटेक करने के बाद हरिशंकर सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चले गये। पीसीएस 2018 में इनका चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ और 2019 में इन्हें एसडीएम पद प्राप्त हुआ।

अपनी इस सफलता का श्रेय इन्होंने अपने गुरूजनों, माता फेकनी देवी, पिता पारसनाथ, बड़े भाई श्रवण कुमार व संजय कुमार तथा परिवारजनों को दिया है।इनकी इस सफलता पर डॉ०नवीन चन्द्र, विजय राय,कृष्णमुरारी लाल, दुर्गेश यादव,सुजीत कुमार, रविरंजन ,मोहम्मद फारूक सिद्दीकी़, शबी अहमद तथा समस्त क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading