Friday, March 29, 2024
Homeधर्मRamadan 2019: रमजान उल मुबारक का चांद नहीं दिखा। जिसके कारण...

Ramadan 2019: रमजान उल मुबारक का चांद नहीं दिखा। जिसके कारण रमजान का पहला रोजा 7 मई, मंगलवार को रखा जाएगा। जबकि तरावीह की नमाज 6 मई से पढ़ी जाएगी।

रमजान उल मुबारक का चांद नहीं दिखा। जिसके कारण रमजान का पहला रोजा 7 मई, मंगलवार को रखा जाएगा। जबकि तरावीह की नमाज 6 मई से पढ़ी जाएगी।

दिल्ली की शाही फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने भाषा को बताया कि रविवार शाम चांद कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें चांद दिखने की खबर कहीं से नहीं मिली। दिल्ली का आसमान साफ था फिर भी चांद नहीं दिखा।

उन्होंने बताया कि सोमवार को इस्लामी महीने शाबान का 30 वां दिन होगा और पहला रमज़ान 7 मई को होगा। यानी पहला रोज़ा मंगलवार को होगा।

जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली और देश के अन्य हिस्से में चांद नही दिखा है और कहीं से चांद दिखने की गवाही भी नहीं आयी है।

इमारत ए शरिया हिंद ने भी बयान जारी कर रविवार को चांद नहीं दिखाने और सात मई को पहला रोज़ा होने का ऐलान किया है।

रोज़े रखना इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक है। हर सेहतमंद इंसान का रमज़ान के रोज़े रखना फ़र्ज़ है। 

Source :- indiatvnews.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img