महराजगंज/परतावल
दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के परतावल बाजार स्थित एक जनरल स्टोर,किराना की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। विजय जायसवाल पुत्र राम प्रसाद जायसवाल के अनुसार नगर पंचायत परतावल के बाजार स्थित किराना की दुकान को सोमवार की बीती रात को हमेशा की भांति अपनी दुकान बंद कर घर चले गए और जब सुबह दुकान खोलने आये तो देखा कि पीछे का फाटक खुला हुआ है समान इधर उधर फैला हुआ है और दुकान से गैस का सिलेंडर गायब है और छत का दरवाजा भी खुला हुआ है यह देखकर वह सन्न हो गए।
इस घटना की लिखित सूचना दुकान पुलिस चौकी परतावल को दिया । परतावल चौकी पुलिस सूचना मिलते ही चोरों की तलाश में जुट गयी है । इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी परतावल शरद कुमार भारती से पूछे जाने पर बताया कि तहरीर मिल गयी है पुलिस जांच कर रही है ।