महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज जनपद अंतर्गत सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बेईलीया में एक युवक ने अपनी पत्नी से विवाद होने के बाद अपनी नई बाइक में आग लगा दी और देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल गई। प्राप्त खबरों के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेईलीया में झिनक पुत्र ईश्वर शराब पी कर पत्नी से विवाद करने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि झिनक अपनी नई बाईक हिरो होन्डा HF डिलक्स को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि झिनक ने बाइक जल्द ही खरीदी थी अभी तक बाइक का नम्बर भी नही लगा था। जब गांव वालों ने देखा कि गांव के बाहर किसी की बाइक जल रही है जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।