Thursday, December 5, 2024
Homeमहराजगंजभारत-नेपाल सीमा पर एपीएफ जवानों की फायरिंग में नेपाली युवक की मौत

भारत-नेपाल सीमा पर एपीएफ जवानों की फायरिंग में नेपाली युवक की मौत

भारत के बहुआर में स्थित एक निजी चिकित्सालय पर दवा लेने आया था युवक।

महराजगंज 

दबंग भारत न्यूज़ – भारत-नेपाल सीमा के नो-मेंस लैंड के लाइन-एक पोस्ट के समीप बुधवार की सुबह नौ बजे भारत के बहुआर बाजार से अपने पिता के लिए दवा लेकर जा रहे एक नेपाली युवक को सशस्त्र पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों ने गोली मार दी। गोली लगने से नेपाल के नवलपरासी जिले के कठहवा निवासी अविनाश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने से सीमा पर अफरा-तफरी मच गई।

सीमा पर तनाव को देखते हुए एसएसबी और निचलौल पुलिस अलर्ट हो गई है। नो-मेंस लैंड पर गोली चलने की सूचना मिलते ही सीओ निचलाैल डीके उपाध्याय, थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह सहित एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Must Read

spot_img