Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजनहरों में आया पानी, खुश हुए किसान

नहरों में आया पानी, खुश हुए किसान

दबंग भारत न्यूज़

भिटौली,महराजगंज काफी लंबे समय से नहरों में पानी न होने से किसान मायूस एवं उदास थे। लेकिन नहरों में पानी देखकर किसानों के चेहरे की उदासी गायब हो गई और खुशी की लहर दौड़ गई। भिटौली क्षेत्र के नारायणी नहर शाखा अंतर्गत नहरों में पानी आने से किसानों के चेहरे की मुस्कान, इनकी खुशी को दर्शाती नजर आई।

घुघली विकास खंड के ग्राम सभा अमवा भैंसी के किसान विजय प्रकाश पांडे एवं जय प्रकाश पांडे ने बताया कि गेहूं की बुवाई हुए लगभग 3 सप्ताह बीत चुके हैं सिंचाई की नितांत आवश्यकता थी ऐसे में नहर की पानी देखकर सिंचाई की चिंता दूर हुई। इसी तरह ग्राम सभा सेमरा राजा, भिटौली, धर्मपुर, भैंसा, बरगदही, गोपला, बेलवा बुजुर्ग, रूदलापुर, सोहरौना राजा, बांसपार, अगया सहित तमाम गावों के किसानों ने खुशी व्यक्त की।

Leave a Reply

Must Read

spot_img