पिछले दो दिन में बॉलीवुड ने दो महान फिल्मी कलाकारों को खोया है। पहले बुधवार (29 अप्रैल) को इरफान खान का निधन हुआ और फिर उसके बाद (30 अप्रैल) ऋषि कपूर ने सिनेमा की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इन दोनों के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया। अभी इनके निधन से लोग उबरे ही नहीं थे कि इसी बीच सोशल मीडिया पर अब ऐसी खबर वायरल होने लगी जिससे हर कोई हैरान और परेशान हो गया है। अफवाहें थी कि बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी बीमार हैं और उन्हें क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि यह खबर फेक खबर निकली। इस बात की पुष्टि उनके बेटे विवान शाह ने की और कहा कि मेरे पिता एक्टर नसीरुद्दीन शाह बिल्कुल स्वस्थ हैं और वह अस्पताल की जगह अपने घर पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
विवान शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘सब ठीक है। बाबा एकदम ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर की जा रही हैं बातें गलत हैं, अफवाह हैं। उन्होंने इरफान और चिंटूजी के लिए प्रार्थना की है। वो दोनों को बहुत याद कर रहे हैं। उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। हम सभी दिल से दोनों के लिए दुखी हैं। उनके जाने से महान क्षति हुई है।’
विवान से पहले नसीरुद्दीन के मैनेजर ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा था कि सोशल मीडिया पर जो भी अफवाहें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को लेकर चल रही हैं वह गलत हैं। नसीर साहब अपने घर में हैं और एक दम खैरियत में हैं। वहीं वो भी इन खबरों से थोड़ा परेशान हैं।’