Thursday, October 10, 2024
HomeमनोरंजनBachchan Pandey के लुक में तैयार होना अक्षय कुमार के लिए था...

Bachchan Pandey के लुक में तैयार होना अक्षय कुमार के लिए था मुश्किल

Bachchan Pandey के लुक में तैयार होना अक्षय कुमार के लिए था मुश्किल

बॉलीवुड / मनोरंजन

अक्षय कुमार  की हाल ही में फिल्म बच्चन पांडे  फिल्म रिलीज हुई है | इस फिल्म में अक्षय ने गैंगस्टर बच्चन पांडे का किरदार निभाया है | इस फिल्म में अक्षय का काफी अलग और डरावना लुक है | फिल्म में उनके किरदार की एक पत्थर की आंख है | इसके लिए अक्षय ने लेंस का यूज किया है | अब अक्षय ने अपने इस किरदार को लेकर बात की | अक्षय ने फिल्म की शूटिंग की तैयारी के बारे में बताया | अक्षय से जब पूछा गया कि इस फिल्म में सबसे ज्यादा मुश्किल सीन उनके लिए कौनसा था? तो एक्टर ने कहा कि आंखों में जब आई लेंस लगाया जाता था वो काफी मुश्किल भरा था |

अक्षय ने कहा, वो लेंस इतना बड़ा था कि मैं उसे खुद लगा ही नहीं पाता था | जान निकल जाती थी | सब धुंधला दिखता था और ऐसे ही मैं शूट करता था | पहले दिन 15 मिनट मुझे लगे और फिर मुझे 2-3 मिनट ही लगे | हमने मेरा लुक कई फोटोशूट के बाद फाइनल किया था और 3 दिन के फोटोशूट के बाद इसे हमने फाइनल किया |

Leave a Reply

Must Read

spot_img