Saturday, March 22, 2025
Homeमहराजगंजसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिवस जोश व उल्लास...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिवस जोश व उल्लास के साथ मनाया गया

जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन के अध्यक्षता में जोश व उल्लास के साथ समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर मनाया गया

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – आज दिनांक 01-07-2021 दिन बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी जनपद महराजगंज के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी का 48 वा जन्मदिवस जिला अध्यक्ष श्री आमिर हुसैन के अध्यक्षता में जोश व उल्लास के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता कोविड गाइडलाइन को दृष्टि में रखते हुए, केक काट कर एक दूसरे को खिलाए तत्पश्चात सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के साथियों के द्वारा परंपरागत सोहर गीत माननीय अखिलेश यादव के सम्मान में गाया गया, इस अवसर पर कार्यकर्ता नेता और पदाधिकारियों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था जिला अध्यक्ष श्री आमिर हुसैन ने कहा कि आज देश- प्रदेश के मुस्तकबिल अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में विकास के कई आयाम लिखने वाले माननीय अखिलेश यादव जी का जन्म दिवस को संकल्प दिवस के रूप में हम सभी समाजवादी साथी मना रहें है,श्री आमिर हुसैन ने कहा कि ज़ब उत्तर प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव जी की सरकार थी तब सरकारी योजनाओं की खजाना सीधे आम जनता व विकास के लिए खोल दिया गया था, माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के संरक्षण में डॉ राम मनोहर लोहिया जी के विरासत को आगे बढ़ाते हुए, ‘रोटी कपड़ा सस्ती हो दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो’ के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित रहे|

स्वास्थ्य सेवाओं में माननीय अखिलेश यादव जी के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य आज परिप्रेक्ष्य में आम जनता के लिए काफी सहायक साबित हुए हैं जब करोना संकटकाल चल रहा था तो माननीय अखिलेश यादव जी के 108 /102 एंबुलेंस, 3 दर्जन से अधिक जनपदों में आमूलचूल परिवर्तन किए गए जिला चिकित्सालय, नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज काफी सहायक साबित हुए, हमारे जनपद में भी महिला जिला चिकित्सालय कोविड-19 इमरजेंसी सेवा के लिए करोना संकटकाल में काफी सहायक रहे, वह भी माननीय अखिलेश यादव जी का देन रहा है किसानों के लिए किसान दुर्घटना बीमा को 5 लाख कर प्रदेश के लाखों किसानों को लाभान्वित किया, माननीय अखिलेश यादव जी के तमाम योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी योजना बताकर जो फीता काट रही है उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि माननीय अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया, लोहिया व जनेश्वर मिश्र समग्र ग्राम योजना के तहत गांव में इंटरलॉकिंग आरसीसी सड़कों का निर्माण कराया, लोहिया आवास दिया गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन को त्वरित मुहैया कराया, मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाया, दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर के दबाव को कम करने के लिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थ नगर की स्थापना करवाया |

बिजली की समस्या निजात हेतु प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय पर डिसटीब्यूशन और ट्रांसमिशन की समस्याओं से बरसों से जूझ रहे संबंधित ट्रांसफार्मरों का त्वरित अमान परिवर्तन कराया गया सिर्फ हमारे जनपद महाराजगंज में आधा दर्जन नए सब स्टेशन का समाजवादी सरकार में धन मुहैया कराया गया अल्पावधि में मेट्रो और एक्सप्रेस – वे जैसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट को जमीन पर उतार कर एक नया इतिहास लिखा गया समाजवादी पेंशन से जहां प्रदेश के महिलाओं को लाभान्वित किया गया वहीं दूसरी तरफ छात्र नौजवानों में लैपटॉप का वितरण करा कर प्रदेश का भविष्य संवारा गया,माननीय अखिलेश यादव जी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती लेखपाल भर्ती तथा तमाम विभागों की भर्तियों में पारदर्शिता दिखाई इससे आज भी बेरोजगार काफी प्रभावित है मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की सरकारी कोटे की सीट अखिलेश यादव जी के सरकार में जितना पांच सालो में बढ़ाया गया उतना आजादी के बाद से कभी नहीं बढ़ा था श्री हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम कर रहे जिला प्रशासन अपने रवैए में सुधार लाएं नहीं तो हम समाजवादी लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होंगे समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को डराना धमकाना जो प्रशासन का नियत बन गया है उसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस अवसर पर पूर्व विधायक कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि बने इसके लिए जनपद के पांचों सीटों पर फतह करना होगा,

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पंचायत चुनाव में जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद काफी हताश निराश है,इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कार्यकर्ताओ से अपील किया 2022 में समाजवादी सरकार हो इसके लिए तन मन धन से जुट जाय इस अवसर पर पूर्व विधायकगण सुदामा प्रसाद, श्रीपति आज़ाद ने सयुंक्त रूप से अपने हाथों से सभी कार्यकर्ताओं को उल्लास के साथ केक खिलाया, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी दुर्गा प्रसादयादव , रामलाल यादव, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण भान सिंह सैंथवार ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, प्रभु दयाल चौहान, डॉ राजेश यादव, आमिर खान,विन्द्रेश कनौजिया, निर्मेश मंगल, जगदंबा गुप्त, अतुल पटेल, जितेंद्र यादव, दीनबंधु यादव महासचिव, राहुल मिश्रा, तसव्वर हुसैन, शैलेश श्रीवास्तव,विजय जायसवाल,विजय बहादुर चौधरी, सतपाल यादव, प्रदुमन शर्मा, महेंद्रनंद जायसवाल शिवनाथ मद्धेशिया, विजय यादव, अशोक यादव,समीम खान राजू अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला यादव, परशुराम निषाद, विद्यासागर यादव, अमित चौबे, जवाहर निषाद उर्फ हनुमान निषाद, गोविंद यादव, मोहम्मद रफीउल्लाह, विद्यासागर यादव, बलराम यादव,अमरजीत साहनी सूरज यादव राजेश निषाद राकेश यादव शमसाद आलम, सुनील मद्धेशिया, केशव जायसवाल मिस्टर खान सुल्तान इजहार खान कुंवर प्रजापति जाबिर अली दीपक द्विवेदी कुंदन सिंह ओम प्रकाश यादव लैलतुन निशा, अरविंद गौतम, राम सुधारे यादव प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, विनय प्रताप यादव मैनुद्दीन सिद्दीकी हीरालाल जख्मी राधेश्याम मौर्य, राममिलन गौड़,चिराग खान, कैलाश प्रजापति महातम यादव दिनेश यादव राहुल पांडेय सहित तमाम नेता जोश व उत्साह के साथ उपस्थित रहे उक्त जन्म दिवस कार्यक्रम के बाद श्री आमिर हुसैन के नेतृत्व में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण तथा बृक्षरोपण किया गया …. भवदीय – श्री आमिर हुसैन जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी महराजगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading