महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है

महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अब तक कुल केस 73 हो चुके हैं। गुरुवार को दोपहर में दिल्ली मुंबई से आए सात कामगार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गनीमत रहा कि दिल्ली से आने वाला एक व्यक्ति अपने गांव नहीं पहुंचा था। इस वजह से उसके गांव को सील नहीं किया गया है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
बीते 31 मई को दिल्ली से कामगार जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेंदा स्क्रीनिंग सेंटर पहुंचा, जहां तापमान अधिक मिलने पर नमूना लेकर उसे क्वारंटीन में रख दिया गया। जांच रिपोर्ट 4 मई को दोपहर में आई। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 31 मई को भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट 4 मई को दोपहर में मिली है, जिसके अनुसार सात नमूना पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव मिला एक व्यक्ति दिल्ली से आया है, जो अपने घर परासखाड़ फरेंदा नहीं गया था। स्क्रीनिंग सेंटर से उसे क्वारंटीन कर दिया गया था। अब उसे इलाज के लिए कोविड अस्पताल पुरैना में भेजा गया है।
इसके अलावा पुरंदरपुर लक्ष्मीपुर, मिठौरा, नटवा जंगल, परसिया इंद्रपुर, कैंपियरगंज, सिरौली निचलौल, जम्मूहरा कला गांव के रहने वाले एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। इनको इलाज के लिए कोविड अस्पताल पुरैना में भेजा गया है। यह सभी मुंबई एवं दिल्ली से 31 मई को आए। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। अब तक कुल कोरोना मामले 73 हो गए हैं।