महराजगंज
यूपी के महराजगंज जिले मे सदर तहसील क्षेत्र के परतावल क्षेत्र में सपा के बरिष्ठ नेता अमीर खान ने आज गुरुवार को परतावल क्षेत्र के विभिन्न गांव की परतावल हरपुर तिवारी महादेवा चौराहा बैरिया पुरैना बैजौली चौराहा में दौरा कर विभिन्न लोगों की समस्याओं को सुना और कई जगहों पर जनसंपर्क किया।
जनता से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा पनियरा क्षेत्र परतावल से उनका विशेष लगाव है लोगों के सुख दु:ख में खड़ा रहने का प्रयास करते रहेंगे।सपा नेता अमीर खान ने परतावल क्षेत्र की परतावल महादेवा चौराहा तरकुलवा तिवारी हरपुर तिवारी बैरिया पुराना चौराहा बाजोली की जनता से उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
सैनूउद्दीन खान व बैकुण्ठ यादव उर्फ गुड्डू यादव के घर पर अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इस दौरान नन्दलाल विश्वकर्मा,शेराज खान, डॉक्टर शौकत अली, राजेंद्र जयसवाल,तसाम खान, मिरु वकील अहमद, अखिलेश यादव,रहमत अली,रामबचन यादव,तुलसी यादव,इश्वर राजभर,अच्छे लाल यादव,उमेश मिश्रा,सुनिल चौहान व अन्य लोग उपस्थित रहे।