Friday, November 8, 2024
Homeमहराजगंजजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ,परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ,परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की

केंद्र न बनाए जाने से छात्राओं को
10से15किमी दूर दूसरे विद्यालय पर देना होगा परीक्षा


भिटौली, महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक राय के नेतृत्व में विद्यालय के प्रबंधकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर यूपी बोर्ड परीक्षा 2020-2021में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने दिए गए ज्ञापन में लिखा कि दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयागनगर भैंसा, मालती पांडेय इंटर कालेज जड़ार, सरस्वती देवी इंटर कालेज सोहरौना तिवारी, जोखन मणि त्रिपाठी इंटर कालेज लक्ष्मीपुर देउरवा, भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज बरवा चमइनिया, एम के इंटर कालेज मंसूरगंज,जे पी ओझा इंटर कालेज पोखरभिंडा को इस बार वर्ष 2020-20 21 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र न बनाए जाने के कारण विद्यालय की छात्राओं को बड़ी असुविधा होगी । इन विद्यालयों की छात्राओं का केंद्र 10 से 15 किलोमीटर दूर चला गया है।

उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध कर शासनादेश के अनुसार जनहित में छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र का पून: निर्धारण करने की मांग की। इस दौरान जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य त्रियुगी नारायण त्रिपाठी, दीपचंद त्रिपाठी, उपेंद्र मिश्र, विजय प्रकाश पांडेय, नित्यानंद मणि त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी,दिनकर उपाध्याय, अनिल मणि त्रिपाठी आदि प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img