हार्दिक पांड्या को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया
खेल / दबंग भारत न्यूज़ – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में हार्दिक पांड्या ( नॉटआउट 92) और रविंद्र जडेजा ( नॉटआउट 66) रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 302 रनों का विशाल टोटल खड़ा किया।
303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऑस्ट्रेलिया की पूरी 49.3 ओवर में 289 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। तीन मैचों की सीरीज को हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया।