Saturday, July 27, 2024
Homeदुनियामच गया बवाल पाकिस्तान में ‘जिन्ना’ के नाम पर रखा शराब का...

मच गया बवाल पाकिस्तान में ‘जिन्ना’ के नाम पर रखा शराब का नाम

दुनिया / दबंग भारत न्यूज़ – जिस इस्लाम में शराब को हराम माना गया है. लेकिन पाकिस्तान में उनके संस्थापक मुहम्मद अली जिन्नाह के नाम की शराब बिक रही है. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है. खबर में बताया गया है कि पाकिस्तान में जिन्ना के नाम पर एक शराब का नाम रखा गया है. जिन्ना का नाम रखते हुए कहा गया है कि उन्होंने वो सब कुछ किया जो इस्लाम में वर्जित है, पूल बिलियर्ड्स, सिगार, पोर्क सॉसेज के साथ-साथ शानदार स्कॉच, व्हिस्की और शराब का उन्होंने जमकर इस्तेमाल किया. अब सवाल तो पहला यही उठता है कि इस्लाम में शराब के हराम होने के बावजूद इस शराब का नाम जिन्ना के नाम कैसे रखा गया. दूसरा सवाल ये कि जिन चीज़ों से इस्लाम धर्म को मानने वाले नफरत करते हैं. तो इन चीज़ों का खुलकर सेवन करने वाला शख्स पाकिस्तान के लिए महान कैसे हो सकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने जिन्ना के नाम पर ‘गिन्ना’ नाम की एक शराब की बोतल की तस्वीरें पोस्ट कीं. बोतल के लेबल पर लिखा है, ‘इन द मेमोरी ऑफ द मैन ऑफ प्लेजर, हू वाजः गिन्ना.

Leave a Reply

Must Read

spot_img