महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर सतभरिया पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार की देर रात ट्रक व टेम्पो के बीच टक्कर हो गई।
महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर सतभरिया पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार की देर रात ट्रक व टेम्पो के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल बीआरडी मेडिकल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। दो युवकों की हालत बेहद गंभीर है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
उनका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। हादसे में कुल दस युवक घायल हुए हैं। सभी घायल कोठीभार थानाक्षेत्र के बंदी ढाला बेलासपुर के रहने वाले हैं। शादी समारोह में वेटर सर्विस का काम करते हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
टेम्पो में सवार थे 14 युवक
जिस टेम्पो से हादसा हुआ उसमें 14 युवक सवार थे। टेम्पो के पीछे डिग्गी में बैठे चार युवक बाल-बाल बच गए। लेकिन दस युवक घायल हो गए। इसमें से मनीष(19) की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी डेडबाडी जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखी गई है। इसके अलावा जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर घायलों में से एक की रास्ते में ही मौत हो गई।
हादसे में यह हुए घायल
सतभरिया पेट्रोल पम्प के पास हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में मुकेश(22), गोलू (20), राहुल पाल (20), वशिष्ठ (24), आकाश (20), सुनील (15), अभिषेक राजभर (14), सन्नी यादव(17) समेत दस घायल हुए हैं। यह भी कोठीभार थानाक्षेत्र के बंदी बेलासपुर के रहने वाले हैं। इनमें से मुकेश, गोलू, राहुल पाल, सुनील व अभिषेक राजभर की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
घायल टेम्पो चालक ने कई की बचाई जान
जिस समय ट्रक से टेम्पो की टक्कर हुई उस समय मौसम खराब था। बारिश हो रही थी। हादसे में टेम्पो चालक भी घायल हुआ था। उसका जबड़ा टूट गया था। चेहरा लहूलुहान था। लेकिन घायल सवार युवकों को तड़पता देख उसने साहस दिखाया। टूटे हुए जबड़े को गमछा से बांध कर दूसरे टेम्पो से घायलों को इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लाया। इस संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मेडिकल कालेज रेफर हुए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।